दरभंगा। मिथिला जोन बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के मैच में शुक्रवार को शिवहर ने सुपौल को 8 विकेट से पराजित कर दिया। नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में खेले गए निर्धारित 50 ओवरों के एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने उतरी सुपौल की टीम 29.1 ओवरों में 104 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी। सुपौल के बल्लेवाज विरेन्द्र कुमार ने 36, शिवसागर ने 30 एवं बिरेन्द्र सिंह ने 12 रन बनाए। बाकी के बल्लेवाज दहाई अंकों को छू भी नहीं सके। शिवहर के गेंदवाज कृष्ण कुमार यादव ने घातक गेंदवाजी करते हुए 6 विकेट लेकर सुपौल की रीढ़ तोड़ दी। इसके अलावे जहांगीर ने 2 और मनीष एवं मुकुल ने भी 1-1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी शिवहर की टीम 20.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। सुपौल के बल्लेवाज शिवम ने 29 और विनीत ने नाबाद 27 एवं गौरव ने भी नाबाद 24 रन बनाए। सुपौल के एक मात्र सफल गेंदवाज शिवांशु राजा ने 2 विकेट लिए। शिवहर के गेंदवाज कृष्ण कुमार यादव को “मैन ऑफ दी मैच” चुना गया। कल का अंतिम मैच दरभंगा एवं सुपौल के बीच खेला जाएगा।



