32 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

अल्फा डिकॉथलन प्रीमियर लीग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट अब अप्रैल में

पटना। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में होने वाले अल्फा डिकॉथलन प्रीमियर लीग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) अब अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट के मैच अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के नेउरा स्थित ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

इस टूर्नामेंट के बारे में विशेष जानकारी देते हुए अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। भाग लेने वाली टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा कुल 130 प्लेयरों का चयन किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल से पूरे राज्य से बच्चे हिस्सा लेंगे। सेलेक्शन ट्रायल 22 और 23 मार्च को एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Dev-Kabaddi-Academy-Patna-1024x465.jpg

उन्होंने बताया कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा किया जायेगा।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) के निदेशक सुमित प्रकाश ने बताया कि मैच 25-25 ओवरों होंगे और टूर्नामेंट लीग सह नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो मैच ख्यातिप्राप्त अंपायरों की देखरेख में संचालित किये जायेंगे। आयु प्रमाण पत्र हेतू आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र साथ में ट्रायल के दौरान लाना होगा। ट्रायल की तिथि की घोषणा भी जल्द की जायेगी। विशेष जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 7586929394 और 8102519362 पर संपर्क कर सकते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights