पटना, 26 दिसंबर। राजधानी पटना के कछुआरा स्थित श्रीकृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को श्री शिव प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने वीकेएस को 4 विकेट से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत कोच सुदय कुमार ने किया।

वीकेएस ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये। आदित्य सहाय ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने तपीश कुमार के 58 रन की बदौलत 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रतीक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस : 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन, अंश 16,श्रेयांश शर्मा 26,आदित्य सहाय 60,संकेत संयम 10,अनमोल 17, अतिरिक्त 10, राज कुमार यादव 2/24, प्रतीक सिन्हा 2/23, सागर 1/22, एस सम्राट 1/10
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन, एस सम्राट 32, तपीश कुमार 58,धर्मवीर यदुवंशी नाबाद 11, वतन प्रकाश पांडेय नाबाद 23, रवि कुमार 2/20, आदित्य सहाय 1/23, पीयूष 1/25,
