बेगूसराय, 13 जून। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के मिथिला जोन के मुकाबले में शिवहर ने सीतामढ़ी को 116 रन से हराया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए शिवहर ने 6 विकेट पर 214 रन बनाये। निकेश कुमार ने 112 गेंद में 11 चौका की मदद से 76 रन बनाये। इसके अलावा विवेक आनंद ने 39, कान्हा ने 20, वरेयम पांडेय ने नाबाद 15, आदित्य राज ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 44 रन बने। उज्ज्वल कुमार ने 2, समन,तात्या नंदन, शिवानंद सचिन और रिशु कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में विवेक आनंद की अगुआई में की गई बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सीतामढ़ी की टीम 27.3 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवानंद सचिन ने 12, तात्या नंदन ने 20, मोहम्मद अफजल आलम ने 23 रन बनाये।
शिवहर के विवेक आनंद ने 4, आदर्श कुमार ने 2, अरनित और विशाल कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 40 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन, निकेश कुमार 76, विवेक आनंद 39, कान्हा 20,वरेनयम पांडेय नाबाद 15, आदित्य राज 16, अतिरिक्त 44, समन 1/44, उज्ज्वल 2/38, तात्या नंदन 1/37, शिवानंद सचिन 1/23, रिशु 1/33
सीतामढ़ी : 27.3 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट शिवानंद सचिन 12, तात्या नंदन 20, मोहम्मद अफजल आलम 23, रितिक राज 15, अतिरिक्त 10, अरनित शौर्या 1/29, विवेक आनंद 4/16, आदर्श कुमार 2/17, विशाल कुमार 1/4