गया। आपका अपना खेल समाचारों का वेबपोर्टल खेलढाबा.कॉम आज से एक नई शृंखला शुरू कर रहा है। इस वीडियो शृंखला में आपको प्रतिदिन बिहार के वैसे शख्स के बारे में बतायेगा जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितीज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। शान-ए-बिहार नाम से शुरू इस शृंखला की इस कड़ी में आज प्रस्तुत है बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन के बारे में।
गया के परैया के रहने वाले आशुतोष अमन ने आते ही धमाल मचा दिया। गया की गलियों में क्रिकेट खेल कर बड़ा हुए आशुतोष अमन ने अपने रणजी ट्रॉफी पदार्पण में ऐसा धमाका किया कि सब आश्चर्यचकित रह गए। वर्ष 2018 में उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने वाले आशुतोष अमन ने पहले ही साल में भारत के महान स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के 44 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
पहले सीजन में आशुतोष अमन ने कुल 68 विकेट चटकाये। दूसरे सीजन में आशुतोष अमन ने 49 विकेट चटकाये। मात्र 15 मैचों में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना सौ विकेट पूरा किया। बिहार की ओर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। आशुतोष अमन को इन प्रदर्शनों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें सीएट अवार्ड और बीसीसीआई के द्वारा माधव राव सिंधिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने 14 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल का कमाल किया को वहीं 6 बार एक मैच में 10 विकेट हॉल किया।
एक स्पिनर के तौर पर बिशन सिंह बेदी के नाम एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था जब उन्होंने साल 1974-75 में दिल्ली के लिए खेलते हुए एक रणजी सीजन में 64 विकेट हासिल किए थे।
कल पढ़ें दूसरी खेल हस्ती के बारे में।