पटना। खेल समाचारों का वेबपोर्टल आपका अपना खेलढाबा.कॉम ने शान-ए-बिहार के नाम से एक वीडियो शृंखला शुरू की है। इस वीडियो शृंखला में आपको बिहार की वैसी खेल हस्ती के बारे में हम बताते हैं जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितीज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। इस वीडियो शृंखला की इस कड़ी में आज प्रस्तुत है वैसे शख्स के बारे में जिसके लिए क्रिकेट एक पैशन है। वह पढ़ाई में भी तेज है। कॉलेज से लेकर एमबीए पढ़ाई या फिर नौकरी हो या बिजनेस हमेशा क्रिकेट के बल्ले से नाता नहीं टूटा। इनकी पत्नी भी क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रेमी थीं। वो हमेशा मोटिवेट करती रहती थीं। समय की मार पड़ी और पत्नी की तबीयत खराब रहने लगी। उस समय क्रिकेट से दूरियां बढ़ीं पर पत्नी उस समय उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करती रहीं। आखिर में पत्नी का साथ छूट गया और उनकी कही बातों को ध्यान में रख कर एक बार फिर इस शख्स ने बल्ला थामा और दिखा दिया अपना दम। लोग इसे प्यार से शाहरुख के नाम से जानते हैं। इतने में तो आप समझ गए होंगे हम किस हस्ती की बात कर रहे हैं। नहीं समझे तो हम बता देते हैं। हम बात कर रहे हैं बिहार के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रहमतुल्लाह की। भागलपुर के बरहपुरा मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद रहमतुल्लाह को क्रिकेट तो विरासत में मिली थी पर उन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत से हासिल की। और भी कई चीजें इनके जीवन की है तो आइए इस वीडियो के माध्यम से जानते हैं बिहार की शान क्रिकेटर रहतमुल्लाह के बारे में-
शान-ए-बिहार : जिसके लिए क्रिकेट है पैशन और अपने उन्हें शाहरुख के नाम से बुलाते हैं
13