ढाका (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण जिला के ढाका में चल रहे रविशंकर सहाय मेमोरियल जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में उप कप्तान शाहिद खान के नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 65 रनों से किया पराजित।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने उप कप्तान शाहिद खान के नाबाद 67 रन, बसरूद्दीन के 43, साकिब के 28 एवं सेराज अनवर के 20 रनों के सहारे निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की तरफ से रजनीश कुमार ने सर्वाधिक 2 तथा करण और अभिषेक ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए चकिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम 22 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जिसमें बादल ने शानदार 52 और अभिषेक गुप्ता ने 32 रनों का अहम योगदान दिया।
विजयी क्रिकेट क्लब ढाका की तरफ से नन्हे उस्ताद सौरभ कुमार ने सर्वाधिक 4, राशिद इकबाल ने 3 तथा सेराज अनवर और असरार ने 1-1 झटके।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के नन्हे उस्ताद सौरभ कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए फेमस स्पोर्ट्स एंड ट्रॉफी के प्रोपराइटर अब्दुल रहमान के सौजन्य से दिया गया।
अम्पायरिंग की भूमिका बद्दीउज्ज्मा साहब एवं अंकेश ने निभाई। स्कोरिंग राजू ने की।
कल 19वां मैच चंद्रशेखर आज़ाद ब्लू मोतिहारी और सरदार पटेल घोड़ासहन के बीच खेला जायेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष हारून खान,कन्वेनर असलम,जारुन खान,शमशेर आलम,रिजवान अहमद,अब्दुल रहमान,वलीउल्लाह खान,मेहदी खान सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।