पटना। बहरौली (सारण) में 23 व 24 जनवरी को सातवीं बिहार राज्य सबजूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। यह जानकारी बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप की सफलता हेतू संजय कुमार सचिव सारण हैंडबॉल संघ को आयोजन सचिव बनाया गया है। स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह आयोजन अध्यक्ष बने हैं। श्री शर्मा के अनुसार चैंपियनशिप में भाग ले र ही सभी टीम के खिलाड़ी कोविड-19गाइडलाइन का पालना करना होगा। विस्तृत जानकारी हेतू अभिषेक कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 993911011 से संपर्क किया जा सकता है।
श्री शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19के कारण चार जोन मेंआयोजित हुए चैंपियनिशप की विजेता व उपविजेता टीमें सारण (बहरौली) में हिस्सा ले रही है। इनमें पटना, नवादा, पूर्णिया, सीवान, भोजपुर, जहानाबाद, दरभंगा और सारण की टीम शामिल है।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी डॉ निलेश चंद्र देवड़े करेंगे। जबकि मरौढ़ा के एसडी ओ विनोद कुमार तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।