पटना। बिहार राज्य कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त द्वितीय सिपाही भगत मेमोरियल अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में ज्ञान निकेतन, लीड्स एशियन, डीपीएस, ओपन माइंड बिड़ला स्कूल की टीमों ने जीत से अपना अभियान शुरू किया।
मुकाबला शुरू होने से पूर्व सभी प्रतिभागी टीम के खिलाडिय़ों से परिचय अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शमा परवीन, मेजबान ओपन माइंड बिड़ला स्कूल के सीओ अमन कुमार एवं प्राचार्या शोविका यादव ने किया।
इस मौके पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद यादव, प्रो कबड्डी लीग फेम रेफरी राणा रणजीत सिंह मौजूद थे। इनके अलावे करणधीर शर्मा, नीतेश कुमार, सत्यजीत आदित्य भी उपस्थित थे।

चीफ रेफरी राणा रणजीत सिंह के अनुसार मुख्य परिणाम-
बालक : दिल्ली पब्लिक ने लीड्स इंटरनेशनल को 52-37 से, ज्ञानोदय गुरुकुल ने डीपी वल्र्ड स्कूल को 32-7 से, ज्ञान निकेतन ने प्रारंभिका को 51-36 से हराया।
बालिका : लीड्स इंटरनेशनल ने क्राइस्ट चर्च को 47-29, प्रारंभिका ने पटना दून को 36-33 से, लीड्स एशियन ने इंद्रपुरम स्कूल को 47-33 से और ओपन माइंड ने माउंट कार्मेल को 34-11 से हराया।