पटना, 22 फरवरी। मीठापुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में होने वाले दयानंद सिंह स्मृति महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रायल 25 फरवरी को शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में सुबह आठ से होगा। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि ट्रायल के लिए फॉर्म सभी खिलाड़ियों को उसी दिन मैदान पर दिया जायेगा। सभी मैच सफेद गेंद से और रंगीन पोशाक में खेले जायेंगे। खिलाड़ियों को पोशाक निःशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के चयनकर्ता आशीष घोषाल, पवन कुमार और राजीव प्रसाद होंगे। टीम चयन के बाद जितेंद्र कुमार, रजनीकांत श्यामल टीम को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन मार्च में होगा। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है।