पटना, 21 अगस्त। बिहार राज्य स्तरीय बालक/बालिका मिनी हैंडबॉल ट्रायल और चयन प्रतियोगिता 23 अगस्त को हाजीपुर रेलवे कॉलोनी, कोनहारा घाट में आयोजित होगी। यह जानकारी बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने दी।
प्रतियोगिता कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान की देखरेख में आयोजित की जाएगी। चयनित बालक और बालिका बिहार टीम तेलंगाना के निजाम कॉलेज, हैदराबाद में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय मिनी हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2013 या उसके बाद होनी चाहिए। खिलाड़ी अपने साथ मूल आधार कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र लेकर चयन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रत्येक जिला इकाई से चार बालक और चार बालिका प्रतिभागी ट्रायल के लिए चयनित होंगे।
आयोजन समिति में शामिल हैं:
वैशाली जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष: रविंद्र प्रसाद सिंह
आयोजन अध्यक्ष: डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला
आयोजन सचिव: अमित मिश्रा
पूर्व मध्य रेल खेल संघ हाजीपुर के सचिव फुटबॉल: राकेश प्रसाद सिंह
स्माइल इंडिया फाउंडेशन के रक्तवीर प्रवीण
घर संसार के आकाश दीप
कोषाध्यक्ष: दीक्षा मिश्रा
गांधी राय