27 C
Patna
Friday, September 20, 2024

Cricket Association of Nalanda के सचिव व संयुक्त सचिव ने दी अंडर-19 कैंप में शामिल खिलाड़ियों को बधाई

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह तथा संयुक्त सचिव संजीव कुमार का नाम बिहार क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर अपडेट होते ही पहलीबार नालंदा के खिलाड़ियों को बधाई दी है।

जिनमे रणधीर वर्मा अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच मे बेहतरीन प्रदर्शन के उपरांत नालंदा जिले की ओर से बिहार अंडर 19 स्टेट कैंप में स्थान बनाने वाले दिव्यांश राज, गौतम कुमार, रामवर्धन, ए एस गौरव, रिक्की कुमार तथा हर्षित राज को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बताते चले की नालंदा की ओर से दिव्यांश राज नें दो अर्धशतक के साथ 213 रन बनाये लेकर एक दिवसीय में 10वें रैंक पर रहे।


गौतम कुमार नें 7 मैच में तीन शतक (एक नाबाद) के साथ 490 रन बनाए हैं। इस वर्ष बिहार क्रिकेट संघ के डोमेस्टिक मैच में एक मात्र खिलाडी हैं जिन्होंने तीन शतक लगाए हैं। गौतम ने 107, 114 और 132 रन की पारी खेली।

नालंदा के बाएँ हाँथ से बल्लेबाजी करने वाले ए एस गौरव नें 7 मैचों मे दो शतक (एक नाबाद ) के साथ 390 रन बनाये हैं एक दिवसीय मैच में बिहार में चौथे रैंक पर रहे। ए एस गौरव ने नाबाद 119 और 138 रन की पारी खेली है।

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर राम वर्धन, लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रिक्की कुमार तथा लेग स्पिनर हर्षित राज ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्टेट अंडर 19 कैंप मे स्थान बनाया।
सचिव गोपाल सिंह तथा सयुंक्त सचिव संजीव कुमार ने नालंदा क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों के लिए निस्वार्थ सहयोग करने की बात कही। साथ ही बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी तथा सचिव ज़ैनुल आफरीन को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights