पटना। राजधानी पटना से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में शनिवार को द्वितीय राजकुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 47 रन से पराजित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन स्व. राजकुमार वर्मा के बड़े भाई दिलीप कुमार वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव राजेश कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह, पीडीसीए तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और समाजसेवी रामारंजन प्रसाद सिंह ने
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की टीम 18..3 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अभिषेक आनंद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सबों का स्वागत क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के ऑनर उज्ज्वल सिंह ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन, सूरज कुमार 16, अभिषेक आनंद 50, अमन राज 30, अभिनव सिंह नाबाद 10, अमन आनंद नाबाद 13 अभिषेक मिश्रा 2/27, हिमांशु कुमार 3/21, तरुण कुमार सिंह 2/17
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 18.3 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट रौनित 20, रोहित रंजन 22, राहुल कुमार 27, अतिरिक्त 16, अमन आनंद 1/18, अभिषेक आनंद 2/16, उज्ज्वल कुमार 2/18,सत्यम कुमार 2/14, श्लोक 2/16