पटना। स्कूल ऑफ क्रिकेट, सीआईएसएफ और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 117 जबकि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने आईसेड एकेडमी को 172 रन से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पाया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बनाये। पार्थ ने 90 रन की शानदार पारी खेली।
जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम सिद्धू (6 विकेट ) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 24.5 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के पार्थ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुनकुन सिंह और डॉ मुकेश कुमार सिंह ने प्रदान किया।
दूसरे क्वार्टरफाइल में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में छह विकेट पर 293 रन बनाये। अभिषेक ने 117 रन की पारी खेली। जवाब में आईसेड क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में छह विकेट पर 231 रन, पार्थ 90 रन, आर्यन 64 रन, हर्ष 26 रन, अतिरिक्त 32 रन, आशुतोष 2/35, आलोक 2/49, रन आउट-1
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 24.5 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट पीयूष 14 रन, अनीस 12 रन, अयान 12 रन, अतिरिक्त 31 रन, सिद्धू 6/31, बंटी 1/6, विक्रम 1/7, आर्यन 1/5, पप्पू 1/18
दूसरा मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन, अभिषेष 117 रन, विकास कृष्णा 53 रन, विशाल 31 रन, अतिरिक्त 60 रन, हर्ष 2/46,सत्यम 1/48,अंकित 1/61, राजवीर 1/36, रोहित 1/38.
आईसेड एकेडमी : 20.3 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट प्रिंस 39 रन, रोहित 29 रन, अंकित 22 रन, अतिरिक्त 21 रन, विकास राय 3/24, विकास कृष्णा 3/20, अभिषेक 1/10, कृष 1/8, कुमार शान 1/32, रन आउट-1