मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
कार्यक्रम इस प्रकार है
1) भारती जूनियर बनाम बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी (ग्रीन) -12/1 (एल एस कॉलेज)
2) बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी (रेड) बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब – 12/1 (आर डी एस कॉलेज)
3) क्रिकेट एकेडमी बनाम विद्यावासिनी फाउंडेशन – 13/1 (आर डी एस कॉलेज।)
4) दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी – 13/1 (एल एस कॉलेज)
5) क्रिकेट एकेडमी बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब – 14/1 (एल एस कॉलेज)
6) आरव क्रिकेट एकेडमी बनाम चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी – 14/1 (आर डी एस कॉलेज)
7) भारती जूनियर बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी (ग्रीन) – 15/1 (एल एस कॉलेज)
8) बबलू इलेवन क्रिकेट एकेडमी (येलो) बनाम आरव क्रिकेट एकेडमी -16/1 (आर डी एस कॉलेज)
9)डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी (रेड) -16/1 ( एल एस कॉलेज )
10) भारती जूनियर बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट -17/1 (एल एस कॉलेज)
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के घरेलू क्रिकेट के संभावित तिथि आने के कारण सीनियर लीग के प्रारूप में संशोधन किया गया है चुकी फरबरी में ही घरेलू क्रिकेट का आगाज होना है इसलिए इस बार भी पहले की तरह ही लीग का प्रारूप होगा। उन्होंने बताया कि इस बार के ही लीग के आधार पर अगले साल हेतु सीनियर लीग के लिए शीर्ष टीमों का चयन किया जाएगा।