मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में स्कूल ऑफ क्रिकेट सीनियर ने आर्यन सुपर किंग्स को 297 रनों के विशाल अंतर से हराया।
मंगलवार को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसमें सचिन एवं सौरव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने नाबाद शतक जड़ा।
सचिन ने जहां 115 रन बनाए वही सौरव ने नाबाद 124 रन बनाए। इन दोनों के अलावा विवेक ने 12,जसीम ने 15 ,राजन ने 15 एवं सौरव द्वितीय ने 23 रन बनाए।
गेंदबाजी में स्कूल ऑफ आर्यन सुपर किंग्स की तरफ से आशुतोष ने 1, अमन ने 1,देवब्रत ने 1 एवं उदय ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी आर्यन सुपर किंग्स की पूरी टीम 23 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें आदित्य ने 16 एवं अमन ने 10 रन अपनी टीम के लिए बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
गेंदबाजी में स्कूल ऑफ क्रिकेट सीनियर की तरफ से सरफराज ने 4,महावीर ने 2,सौरव ने 2 एवं निखिल एवं सचिन ने 1 विकेट लिए । आज के मैच के मैन ऑफ द मैच सौरव को दिया गया।
आज के अंपायर राज कुमार एवं ऋत्विक कुमार थे वही स्कोरर प्रियेश थे। कल का मैच: भारती जूनियर बनाम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी




