21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

सरदार पटेल जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट कल से, तैयारियां पूरी

पटना। कल राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147वें जयंती समारोह का आयोजन सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में “प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया” के तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार ” 6ठा सरदार पटेल जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी- 2022 ” का शुभारंभ होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल धूमधाम से राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे से भारत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का 147वां जयंती समारोह मनाया जाएगा और ” प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया ” कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन होगा । जिसमें बिहार के प्रतिभावान अंडर -17 और अंडर- 25 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी के मैच रेफरी बीसीए चयन समिति के पूर्व संयोजक और वरीय पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती होंगे। जबकि अंपायर कमेटी के अध्यक्ष स्टेट पैनल अंपायर आशीष सिन्हा को बनाया गया है। बिहार के जाने-माने टूर्नामेंट आयोजक व सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव संतोष तिवारी को पूरी फील्ड मैनेजमेंट की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं मैच का आंखों देखा हाल बताने के लिए हिंदी – अंग्रेजी की दोनों भाषाओं में बिहार के जाने-माने कॉमेंटेटर मृत्युंजय झा होंगे।

जयंती समारोह का शुभारंभ देश के महापुरुष भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के प्रतीक चिन्ह पर गणमान्य अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत केक काटकर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा और “प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया” के तहत आयोजित जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी का प्रथम उद्घाटन मुकाबला दोपहर 12:30 से एसपीसीए हार्डिंग पार्क राइडर और वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

जबकि मैच शेड्यूल को जारी करते हुए मैच रेफरी सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि 1 नवंबर 2022 को प्रातः 8:30 से अंडर -17 आयु वर्ग के जूनियर टीम का प्रथम मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान बनाम क्रिकेट वारियर्स के बीच खेला जाएगा।

जबकि दूसरा मुकाबला अंडर- 25 सीनियर वर्ग का दोपहर 1:00 से वाईसीसी स्पोर्ट्स अकैडमी बनाम अरवल इलेवन के बीच खेला जाएगा। शेष टीमों का मैच शेड्यूल 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights