पटना। अरुणेश (4 विकेट और 47 रन) के हरफनमौला खेल और भास्कर (54 रन) के अर्धशतक की मदद से सारण ने बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में अरवल को हरा कर जीत का स्वाद चखा। पाटलिपुत्र जोन में खेल रही सारण की टीम को यह जीत अपने आखिरी लीग मुकाबले में हासिल हुई। इसके पहले उसे दोनों मैचों में पटना व वैशाली से हार खानी पड़ी थी।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में अरवल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अरवल की शुरुआत ठीक नहीं रही। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले संतोष कुमार मात्र 1 रन बना आउट हो गए। इसके बाद रितिक राजेश भी लंबी पारी नहीं खेल पाये और मात्र 20 रन बना कर आउट हो गए।
इसके बाद दीपेश कुमार गुप्ता और प्रकाश बाबू ने पारी को संभाला। इन दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी। प्रकाश बाबू ने अच्छी बैटिंग की और इन दोनों की अच्छी पारी की बदौलत अरवल ने 43.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये। दीपेश कुमार गुप्ता ने 82 गेंदों में 6 चौका की मदद से 45, प्रकाश बाबू ने 70 गेंदों में 5 चौका व 2 छक्का की मद से 59 और रिषभ राज ने 26 गेंदों में 1 चौका की मदद से 19 रन बनाये। निचला क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा।
सारण की ओर से अरुणेश ने 53 रन देकर चार, अनूप कुमार ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में सारण ने अरुणेश और भास्कर के बीच हुई 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की मदद से 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अरुणेश ने 76 गेंदों में 6 चौका की मदद से 47, भास्कर ने 64 गेदों में 10 चौका की मदद से 54, रौशन कुमार ने 20, वैभव ने 13, प्रशांत कुमार सिंह ने नाबाद 10 और प्रशांत सिंह ने नाबाद 14 रन बनाये।
अरवल की ओर से रिषभ राज ने 18 र नदेकर 1, प्रकाश ने 29 रन देकर 2,संतोष ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अरुणेश को पर्यवेक्षक मोहम्मद रहमतुल्लाह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर
अरवल : 43.2 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट रितिक राजेश 20, दीपेश कुमार गुप्ता 45, प्रकाश बाबू 59, रिषभ राज 19, सारण गेंदबाजी- प्रशांत कुमार सिंह 1/14, हर्षित 1/23, अनूप कुमार 3/27,अरुणेश 4/53
सारण : 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन अरुणेश 47, भास्कर 54, रौशन 20, वैभव 13,प्रशांत कुमार सिंह नाबाद 10, प्रशांत सिंह नाबाद 14, अरवल गेंदबाजी : रिषभ 1/18, प्रकाश बाबू 2/29, संतोष 2/31