भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के शाहाबाद जोन के अंतर्गत रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भोजपुर डीसीए ने अपने तीसरे मैच में औरंगाबाद डीसीए को 178 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
सुबह भोजपुर डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने व्यक्तिगत शतक जड़ते हुए वरुण राज और ह्रदयानंद ने दोहरा शतकीय साझेदारी भी की जिसके परिणाम स्वरूप 50 ओवर के मैच में भोजपुर डीसीए ने 8 विकेट खोकर 323 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भोजपुर की ओर से वरुण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदो में शतक लगाते हुए कुल 124 रन बनाए जिसमें 16 चौके व 1 छक्का शामिल थे। वहीं दूसरी छोर से ह्रदयानंद सिंह ने भी 112 गेंदो में 105 रनो की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 7 चौके व 6 छक्के शामिल रहे। भोजपुर का जब पहला विकेट गिरा तो उस समय 228 रन बोर्ड पर सज गया था। इन दोनों के अलावा अंकित सिंह ने 15 गेंद में 2 चौको व 2 छक्कों के साथ 26 रन, परमजीत ने 15 गेंदो में 21 रन और आदर्श ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
औरंगाबाद डीसीए की ओर से विवेक कुमार ने 56 देकर 3, करण राज ने 63 देकर 3 और प्रिंस ने 22 रन खर्च करके1 विकेट हासिल किया।

भोजपुर द्वारा दिये 324 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे औरंगाबाद के ओपनर बैटर विपिन सौरभ ने तेज शुरुआत करते हुए हर्ष राज के साथ मिल कर 5 ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन विपिन के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और उसके बाद पूरी औरंगाबाद डीसीए की टीम 31 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। विपिन ने 24 गेंदो में 48 रन 3 चौके व 5 छक्के की सहायता से बनाये। विपिन के अलावा हर्षराज पुरू ने 70 गेंदो में 32 रन, हर्ष गिरी ने 18 गेंदो में 21 रन, रंजीत ने 17 और अंकुश ने 12 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।
भोजपुर डीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए ह्रदयानंद ने 8 रन देकर 3 विकेट, समरेश ने 21, अंकित ने 34 और परमजीत ने 25 रन खर्च करके 2-2 विकेट हासिल किया। मैच में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले भोजपुर डीसीए के ह्रदयानंद सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जिन्हें कैमूर डीसीए के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह मन्नू के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
कैमूर डीसीए सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार का मैच रोहतास डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच होगा। मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर जमुई के अमित वर्मा व गोपालगंज के राजेश कुमार यादव ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया। इस दौरान बीसीए के ऑब्जर्वर गौरीशंकर पाल मौजूद रहे।

मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए उपाध्यक्ष इनोक राय दास, कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह, प्रभारी संयोजक दिलीप पटेल, कैमूर डीसीए के कोच विशाल दास, वरीय खिलाड़ी संजय श्रीवास्तव, आकाश कुमार, रवि सिंह, गोल्डेन अली, रौशन श्रीवास्तव, टप्पू अली मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 50 ओवर में 8 विकेट पर 323 रन, वरुण राज 124,ह्यदयानंद 105,आदर्श 18,परमजीत 21, अंकित सिंह 26,अतिरिक्त 16, औरंगाबाद गेंदबाजी : प्रिंस 1/22, विवेक 3/56,करण 3/63
औरंगाबाद : 31 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट विपिन सौरभ 48, हर्ष राज पुरु 32, हर्ष 21, रंजीत 17, अंकुश 12, भोजपुर गेंदबाजी : ह्यदयानंद 3/8, परमजीत 2/25, समरेश 2/21, अंकित सिंह 2/34