मुजफ्फरपुर/बेतिया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तिरहुत जोन में सारण और चंपारण जोन में गोपालगंज ने जीत हासिल की। सारण ने सीवान को तीन जबकि गोपालगंज ने पश्चिमी चंपारण को 68 रनों से हराया।
मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम रोशन कुमार के शानदार 59 रनों की अर्धशतकीय पारी और आदित्य सिंह के नाबाद 42 रन की उपयोगी पारी के सहारे आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर 146 रन बना लिए और इस मैच को 3 विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले रोशन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
बेतिया के आरएलएसवाई कॉलेज पर खेले गए चंपारण जोन के मैच में गोपालगंज ने निर्धारित 20 ओवरों में विकास चौधरी की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी और रवि कुमार शर्मा के 41 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी चंपारण की टीम आमोद यादव ( 15 रन देकर चार विकेट) एंड कंपनी की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 106 रनों पर सिमट गई। आमोद यादव ने 15 रन देकर 4, राहुल राज गिरी ने 9 रन देकर 2 और अनुज राज ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये। उम्दा प्रदर्शन करने वाले आमोद यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।







