दुबई। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले पाक क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो में सानिया फनी अंदाज में कह रही हैं कि ‘उनके पति शोएब को उनकी कद्र नहीं है’। खास बात ये है कि सानिया ने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि वायरल हो गया है, लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सानिया के शेयर किए गए वीडियो में शोएब मलिक बेड पर सोए हुए हैं, वीडियो में सानिया का मजाकिया अंदाज है। वो हैरान-परेशान अंदाज में दिख रही हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है कि ‘बेटा हमेशा उन लोगों से दूर रहो, जिसको तुम्हारी कद्र न हो’, जिस पर सानिया मिर्जा लिप्सिंग करते हुए कहती हैं, ‘उन्हीं के घर में रह रहीं हूं।’
इसमें कोई संदेह नहीं कि सानिया का ये वीडियो बहुत ही मजेदार है। सानिया का ये रूप पहले किसी ने नहीं देखा था इसलिए सानिया के इस अंदाज से लोग हैरान भी हैं। बहुत सारे लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं लेकिन सबसे रोचक कमेंट सानिया की अजीज फ्रेंड फराह खान ने किया है। फराह खान ने लिखा है कि ‘अब तुम पूरी एक्ट्रेस बन चुकी हो।’