नायाब स्पोर्ट्स के द्वारा कराए गए प्रदर्शनी मैच में डायनेमिक यूथस की टीम ने यूथ ब्रिगेड की टीम पर 38 रन से शानदार जीत दर्ज किया ।
इस मैच के मुख्य अतिथि स्नेहा कुमारी को रिमझिम कुमारी ने बुके, अंगवस्त्र एवं स्मॄति चिन्ह देकर स्वागत, अभिनन्दन एवं सम्मानित किया। मुख्य अतिथि स्नेहा कुमारी में रिमझिम कुमारी को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम दानापुर खगौल, पटना में खेले गये मैच जो डायनेमिक यूथस बनाम यूथ ब्रिगेड के बीच खेला गया था में डायनेमिक यूथस ने यूथ बिग्रेड पर 38 रनो से शानदार जीत दर्ज किया।
टॉस जीतकर डायनेमिक यूथस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया।
डायनेमिक यूथस की ओर से सलोनी कुमारी ने 27 रन, अक्षरा गुप्ता ने 9 रन, नंदिनी पंडित ने 3 रन, साक्षी सिंह ने 8 रन, रचना कुमारी ने 4 रन, गीतांजलि कुमारी ने 12 रन, प्रियंका कुमारी ने 1 रन, काजल कुमारी में 1 रन एवं अंचल ने 20 रनों का योगदान दिया।

युथ ब्रिगेड की ओर से डौली कुमारी ने 3 विकेट, प्रीति कुमारी ने 2 विकेट, निक्की कुमारी ने 2 विकेट, दिव्या भारती ने 1 विकेट और स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया।
जवाब में यूथ ब्रिगेड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रीति कुमारी ने 14 रन, निक्की कुमारी ने 5 रन, ममता कुमारी ने 9 रन, डौली कुमारी ने 3 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 8 रन, कशिश सिंह ने 5 रन, एंड्री रानी ने 1 रन, कुमारी ऐश्वर्या ने 8 रन, दिव्या भारती 7 रन एवं प्राची कुमारी ने 2 रन के प्रयास के बावजूद 23.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी।

डायनेमिक यूथस की ओर से कसी हुई शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रचना कुमारी ने 4 विकेट, सौम्या अखौरी ने 2 विकेट, आंचल कुमारी ने 2 विकेट एवं निशा भारती ने 1 विकेट लिया और 38 रनों की शानदार जीत दर्ज किया एवं कप पर कब्जा किया।
प्लेयर ऑफद मैच का अवार्ड सागरिका कुमारी, बेस्ट बॉलर रचना कुमारी, बेस्ट बैटर सलोनी कुमारी, बेस्टफीलडर काजल कुमारी को दिया गया।

मुख्य अतिथि स्नेहा कुमारी ने विजेता कप डायनेमिक यूथस को एवं उपविजेता कप यूथ ब्रिगेड को प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।
खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि एवं ऑर्गेनाइजर ने रिमझिम कुमारी को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई दी एवं आभार प्रकट किया।