रांची में 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित होगी। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के करीब 300 एथलीट, कोच और तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे।
खिलाड़ियों का आगमन मंगलवार से शुरू हो गया है। भारतीय टीम का पहला बैच सुबह रांची पहुंचा, जिसमें चार खिलाड़ी शामिल थे। दूसरा बैच दोपहर रांची पहुंचेगा। बांग्लादेश की टीम दोपहर तीन बजे, जबकि श्रीलंका और नेपाल की टीमें भी राजधानी पहुंच रही हैं। नेपाल की टीम ट्रेन से आएगी। आयोजन समिति ने एयरपोर्ट से स्टेडियम और होटलों तक विशेष स्वागत और परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की है।

चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्टेडियम में ट्रैक की मरम्मत, टाइमिंग सिस्टम की जांच, फिजियो और मेडिकल सुविधा, रिकवरी जोन और वार्म-अप एरिया तैयार किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था और आवास की विशेष व्यवस्था भी की गई है ताकि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और टीम अधिकारी सहज महसूस करें।
आयोजन समिति ने 22 और 23 अक्टूबर को खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन का कार्यक्रम रखा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी विभिन्न राज्यों से अलग-अलग बैच में रांची पहुंच रहे हैं। मधुकांत पाठक, आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर, ने बताया कि इस बार चैंपियनशिप का स्तर अत्यंत ऊंचा होगा और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।
झारखंड सरकार ने पूरे शहर को सजाया है। एयरपोर्ट से मोरहाबादी तक स्वागत बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं ताकि खिलाड़ियों और अतिथियों को झारखंड की मेहमाननवाजी का अनुभव हो। स्थानीय दर्शक और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
24 अक्टूबर को मोरहाबादी स्टेडियम में SAAF एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का औपचारिक उद्घाटन होगा। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के श्रेष्ठ एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन से न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा बल्कि झारखंड की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत छवि बनेगी।