पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडयिम के बाहरी परिसर में चल रहे सद्भावना कप अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैचों में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड और उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीत हासिल की। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने पाटलिपुत्र वारियर्स को सात विकेट से जबकि उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड ने आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ब्लू को डकबर्थ लुईस नियम से 44 रनों से हराया।
ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ब्लू के अमित की शानदार गेंदबाजी बेकार चल गई। उनके बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेरा पर उन्हें उनकी शानदार उपलब्धि के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
गुरुवार को खेले गए पहले मैच में पाटलिपुत्र वारियर्स से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 8 विकेट पर 96 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) रेड ने 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अमन राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार ने दिया।
बारिश से बाधित दूसरे मैच में उमेश क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाये। जवाब में आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ब्लू ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 10 ओवर में तीन विकेट पर 55 रन बनाये और उसे डकबर्थ लुइस नियम से 44 रनों से मात खानी पड़ी। आरपीएस के अमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
पाटलिपुत्र वारियर्स : 22 ओवर में 8 विकेट पर 96 रन, अनुज 27 रन, नौशाद 15 रन, अतिरिक्त 20 रन अमन राज 2/11, जामिल 2/19, प्रिंस 1/19, रितेश 1/24, रन आउट-1
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड : 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन, अमन 26, राहुल 17 रन, प्रिंस 17 रन, अतिरिक्त 25 रन, समीर 2/26, आदर्श 1/12
दूसरा मैच
उमेश क्रिकेट एकेडमी रेड : 15 ओवर में 137 रनों पर ऑल आउट रितविज 43 नर, रिशु राज 21 रन, आदित्य कुमार 12 रन, अतिरिक्त 44 रन, अमित 6/10, हिमांशु 2/21, रन आउट-2
आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ब्लू : 10 ओवर में तीन विकेट पर 55 रन रंजन 21 रन, प्रियांशु 20 रन, अतिरिक्त 12 रन, मो कैफ 3/12