पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जीएम ऑपरेशन सबा करीम ने उनके घर जाकर अपने गुरू अधिकारी मदन मोहन प्रसाद का हालचाल पूछा। सबा करीम उनके आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सबा करीम के साथ पूर्व रणजी खिलाड़ी राम कुमार और बिहार रणजी टीम के सहायक कोच प्रमोद कुमार भी थे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उन्हें राजधानी के जगदीश मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। लगभग दस दिनों तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा था। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी सबा करीम ने फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।