क्रिकेट में रोज नये कीर्तिमान बनते हैं और टूटते रहते हैं। रोज कोई न कोई खिलाड़ी अपना जलवा बिखरता रहता है। ऐसा ही कुछ हुआ 23 अगस्त यानी शुक्रवार को। एक बल्लेबाज के कृष्णप्पा गौतम ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में धमाका कर दिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) के मुकाबले के दौरान कृष्णप्पा गौतम ने बल्ले और गेंद से कोहराम मचा दिया।
बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए शिवमोगा लायंस के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों पर 13 छक्के व 7 चौके की मदद से नाबाद 134 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी में गौतम का स्ट्राइक रेट 200 के उपर रहा।
134* (56) and a world record 8 wickets!! 🔥🔥🔥
It’s officially the Krishnappa Premier League! 🙌
📸: @KPLKSCA pic.twitter.com/DwMZGPzm5F
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 23, 2019
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में इससे भी बड़ा कमाल किया। इस मैच में गौतम ने 4 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट भी लिये। कर्नाटक प्रीमियर लीग में ये किसी भी गेंदबाज की तरफ से किया गया सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा।
बता दें, उनके इस प्रदर्शन के दमपर बेल्लारी टस्कर्स ने 70 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। कृष्णप्पा गौतम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में खेल चुके है।