31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

रेयान मोहम्मद बने Bihar Senior Chess के सबसे युवा विजेता

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय जिला शतरंज संघ द्वारा लखीसराय के नगर भवन में चल रहे बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैम्पियनशिप के अंतिम चक्र में रेयान मोहम्मद ने तबशिर आलम को पराजित कर शत प्रतिशत अंकों के साथ बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है।

नौ में नौ अंक बनाने वाले रेयान इस प्रतियोगिता को जीतनेवाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि अविभाजित बिहार में प्रतीक सेनगुप्ता के नाम थी जिन्होंने इस (तेरह साल) उम्र में यह प्रतियोगिता जीती थी।

प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त रेयान ने अपने निकटवर्ती खिलाड़ी से दो अंको के अंतर से यह प्रतियोगिता जीती। ज्ञात हो कि एशियाई स्कूली शतरंज विजेता रह चुके रेयान ने इसी वर्ष पटना में हुए नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में अंडर 13 आयुवर्ग का खिताब भी जीता था।

वहीं सात अंको के साथ रहे बिहार डाक विभाग के विजय कुमार को बेहतर बुखोल्ज़ अंको के आधार पर प्रतियोगिता का उपविजेता घोषित किया गया। विजय ने पटना के राहुल को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की। दो नम्बर बोर्ड पर खेल रही मरियम फातिमा को किशनगंज के दिव्यांश कुमार सिंह ने जबकि तीन नम्बर बोर्ड पर बेगूसराय के किशन कुमार ने पटना के हिमांशु हर्ष को पराजित किया। सात अंको के साथ रहे इन दोनों खिलाड़ियों के बीच स्थान का निर्णय बुखोल्ज़ अंको के आधार पर हुआ जिसमें किशन को तीसरा एवं दिव्यांश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। साढ़े छह अंको के साथ रही मरियम फातिमा को पांचवा स्थान हासिल हुआ।

प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

1.रेयान मोहम्मद , पटना-9 अंक
2.विजय कुमार-पटना-7 अंक
3.किशन कुमार-बेगूसराय-7 अंक
4.दिव्यांश कुमार सिंह-किशनगंज-7 अंक
5.मरियम फातिमा-मुजफ्फरपुर-6.5 अंक
6.पीयूष कुमार-पटना-6.5 अंक
7.मो. तबशिर आलम-पटना-6.5 अंक
8 प्रशांत कुमार सिंह-खगड़िया-6.5 अंक
9.रूपेश बी रामचंद्र-पटना-6.5 अंक
10.प्रत्यूष कुमार-पटना-6.5 अंक

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद, लखीसराय के सभापति श्री अरविंद पासवान , विशिष्ट अतिथि डॉ किरण कुमारी एवं जन सुराज अभियान के संयोजक लव आनंद ने विजेताओं को ट्रॉफी, नगद इनामी राशि एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों के अतिरिक्त लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, सचिव संजय जायसवाल, आयोजन सचिव शिवप्रिय भारद्वाज, मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, उप मुख्य निर्णायक मनीष कुमार, किरण कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights