पटना। राज्य के विभिन्न जिलों में धूम मचाते हुए ग्रामीण कबड्डी लीग कारवां राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग के इंडोर हॉल में 28 से 30 सितंबत तक अंतिम पड़ाव पर रुकते हुए खिलाड़ियों को जलवा बिखेरने का मौका देगा। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े प्लेटफॉर्म पर मौका दिलाने के लिए ग्रामीण कबड्डी लीग का आयोजन अबतक छपरा, सीतामढ़ी, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा में हो चुका है। भोजपुर, गया, अथमलगोला (बाढ़) में 24 से 26 सितंबर तक आयोजन होगा।
श्री विजय ने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग के इंडोर हॉल में आयोजित होने वाले ग्रामीण कबड्डी लीग के सभी मैच सिथेंटिक कोर्ट पर खेले जायेंगे। इस लीग का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, परामर्शी मुख्यमंत्री बिहार 28 सितंबर को अपराह्न पांच बजे करेंगे। मैच लीग कम नॉक आउट पद्धति में होगा।
ग्रामीण कबड्डी लीग कमिश्नर राजीव चौधरी ने कहा कि आठ सेंटर पर हो रहे कबड्डी लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक-एक टीम गठित होगी। पटना में आठ टीम खेलेगी। यहां पर खेलने वाले सभी खिलाड़ी को प्लेइंग किट्स के अलावा दो-दो हजार रुपए नकद राशि भी पृथक रूप से प्रदान की जायेगी। ग्रामीण कबड्डी लीग के विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। दोनों ही टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।