पटना। बिहार खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यह खबर बिहार रग्बी से है। एशियाड के लिए आयोजित होने वाले भारतीय महिला टीम के कैंप में बिहार से पांच खिलाड़ियों को बुलावा आया है।
इस कैंप में कुल 34 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बिहार से जिन पांच खिलाड़ियों को बुलावा आया है उसमें शामिल हैं श्वेता शाही, कविता कुमारी, सपना कुमारी, अर्चना कुमारी और धर्मशीला कुमारी।
गौरतलब है कि 19वें 19वें एशियाई खेल का आयोजन 24 से 26 सितंबर 2023 तक हांगझू (चीन) में होना तय है। राष्ट्रीय महिला रग्बी 7एस टीम की तैयारी के लिए राष्ट्रीय शिविर साई नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेंटर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 30 जुलाई से 20 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को 30 जुलाई को कैंप में रिपोर्ट करना होगा।