रांची। आगामी 15 जुलाई से बोकारो के चंदनकियारी के नए सिंथेटिक ट्रैक पर दोदिवसीय प्रथम झारखंड राज्य अंडर-18 एवं अंडर-20 जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सचिव सीडी सिंह ने दी है। इस प्रतियोगिता व बालक व बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जारी प्रेस रिलीज में भाग लेने को इच्छुक खिलाड़ी अपने जिला के सचिव से संपर्क करें। भाग लेने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।