शिवहर, 28 दिसंबर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत 28 दिसंबर यानी शनिवार को खेले गए मैच में रॉयल टाइगर जूनियर्स ने राइजिंग स्टार जूनियर्स को 7 विकेट से हराकर लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रॉयल टाइगर जूनियर्स के गेंदबाज और कैप्टन आदर्श बने मैन ऑफ द मैच।
टॉस जीतकर रॉयल टाइगर जूनियर्स ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण राइजिंग स्टार जूनियर्स दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार जूनियर्स के सभी बल्लेबाज महज 17वें ओवर में हीं 106 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि पहले विकेट की साझेदारी में पुष्प शेखर और प्रिंस ने 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से शुरू के 6 ओवर में 59 रन जोङ लिए थे। लेकिन पहला विकेट रन आउट के रुप में गिरने के बाद बाकी कोई भी बल्लेबाज पीच पर नहीं टीक सका। अंतिम विकेट के रुप में ओपनर बल्लेबाज प्रिंस आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने टीम के लिए 38 रन बनाए। पुष्प शेखर ने भी 32 रनों की पारी खेली । उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया।
रॉयल टाइगर जूनियर्स की ओर से गेंदबाज आदर्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट और गेंदबाज प्रतीक राज ने 4 विकेट लिया, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाइगर जूनियर्स ने आसानी से 25वें ओवर में हीं 3 विकेट गंवा कर 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। रॉयल टाइगर जूनियर्स के बल्लेबाज जयराज ने 39 और शन्श्वत ने 26 रनों की पारी खेली।
राइजिंग स्टार जूनियर्स के गेंदबाज अमन, वीर प्रकाश और आकाश को 1-1 विकेट मिला ।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रॉयल टाइगर जूनियर्स के गेंदबाज और कैप्टन आदर्श को अंपायर शत्रुघ्न कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
आज सुबह मैच प्रारंभ होने से पहले टॉस के समय कुअमा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं ।
रविवार को जूनियर डिविजन का पांचवां मैच न्यू स्टार जूनियर्स और एलेवेन स्टार जूनियर्स के बीच खेला जाएगा ।