21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

अभिषेक मेमोरियल Inter School Cricket में बिहार क्रिकेट एकेडमी के रौशन का शानदार शतक

पटना, 23 अक्टूबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार क्रिकेट एकेडमी के रौशन ने शानदार शतक जमाया। रौशन की शतकीय पारी की बदौलत बिहार क्रिकेट एकेडमी ने कोसमो यूनाइटेड को 153 रक के भारी अंतर से पराजित किया। एक अन्य मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 50 रन से पराजित किया।

बिहार क्रिकेट एकेडमी के रौशन का शानदार शतक

लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी पर चल रहे इस टूर्नामेंट में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और रौशन कुमार (नाबाद 124 रन) के शानदार शतक और रवि शंकर (54 रन) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 288 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रौशन ने 58 गेंद में 8 चौका व 10 छक्का की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेली।

जवाब में कोसमो यूनाइटेड की टीम 24.1 ओवर में 135 रन ऑल आउट हो गई। कोसमो यूनाइटेड की ओर सबसे ज्यादा 31रन अतिरिक्त के सहारे बनाये। इसके अलावा मोहम्मद साहिल ने

29 और अविनाश कुमार ने 24 रन बनाये। विजेता टीम के रौशन कुमार को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लॉ मार्टनियर वल्र्ड स्कूल के उप प्राचार्य राम बाबू ने प्रदान किया।  

स्कूल ऑफ क्रिकेट की शानदार जीत

स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 50 रन से हराया। टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अभिनव सिन्हा (74 रन) के शानदार अर्धशतक की मदद से 74 रन बनाये। तेजस्वी चौहान ने 44 रन की पारी खेली। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की ओर से अनुज कुमार ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 18 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। फैजुद्दीन आलम ने 38 रन की पारी खेली। प्रतीक सिन्हा ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अभिनव सिन्हा को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय क्रिकेटर अभिषेक कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 5 विकेट पर 288 रन, आर्यमन सिंह 31, सुधांशु शेखर 10, रौशन कुमार नाबाद 124,आयुष कुमार 40, रवि शंकर 54, अतिरिक्त 21, अविनाश 2/33, राज कुमार 1/72, रोहित राज 1/15, नंदन पंडित 1/67

कोसमो यूनाइटेड : 24.1 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट मोहम्मद साहिल 29, रोहित राज 16, अविनाश 24, अतिरिक्त 31, नीतीश 2/33, रोहित राणा 4/30, मोनू कुमार 2/27, आयुष कुमार 2/17

संक्षिप्त स्कोर

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन, तेजस्वी चौहान 44, अभिनव सिन्हा 74, उज्ज्वल कुमार 10, गौरव राज 18, रौनक गुप्ता नाबाद 17, अतिरिक्त 19,करण मारुति 2/32, जमेश कुमार 1/61, अनुज कुमार 3/34, फैजउद्दीन 1/6

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 18 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट आकाश यादव 18,फैजुद्दीन आलम नाबाद 38, रितेश कुमार 21, आशु 26, अतिरिक्त 24, अक्श 1/35, अभिनव सिन्हा 1/16, प्रतीक सिन्हा 3/18, रौनक गुप्ता 2/20, आर्यवीर कुशवाहा 3/30

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights