17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

डेब्यू मैच में रोहतास के लाल Akashdeep ने बरपाया कहर, जानें उनके बारे में

पटना, 23 फरवरी। बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले आकाशदीप के सिर पर आखिरकार इंडिया कैप आ ही गया और अपने पहले ही मैच में आकाशदीप ने सनसनी फैला दी। वर्ष 1996 में जन्मे आकाशदीप ने भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन विकेट झटक लिये। इंग्लैंड के ओपनर जेक क्रौली, बेन डकेट और ओली पोप के विकेट लिए। दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक एक युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाज कको रांची टेस्ट में उतारकर उसे मौका दे दिया।

घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है। आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें क्रिकेटर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (X) पर इस बात की जानकारी दी है।

आकाशदीप के भारतीय टेस्ट टीम डेब्यू से बिहार के रोहतास जिला समेत पूरे परिवार में खुशी का लहर है। आकाशदीप ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत विनय कृष्ण की देखरेख में की। बिहार में क्रिकेट का माहौल न होने के कारण आकाशदीप बंगाल चले गए। उन्होंने वहां से अंडर-23 और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी खेला और उसमें बेहतर प्रदर्शन के कारण इस वर्ष उन्हें रणजी टीम में जगह दी गई।

आकाशदीप के पिता रामजीत सिंह का पांच साल पहले देहांत हो चुका है। पिता के जाने के बाद माता लडुमा देवी ने उनके खेल कैरियर को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज अपने बेटे की इस उपलब्धि पर उनकी खुशी का का ठिकाना नहीं है। वे कहते हैं कि आकाशदीप अपनी मेहनत व प्रतिभा की बदौलत ऊंचाईयों की शिखर की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में वह और बेहतर करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights