भभुआ, 11 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के शाहाबाद जोन के अंतर्गत 11 जून यानी मंगलवार को खेले गए मैच में रोहतास ने बक्सर पर 2 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बक्सर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर ठोस शुरुआत करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 216 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। आदित्य कुमार ने 110 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 89 रन बनाये इसके अलावा रुद्र पांडेय ने 48 गेंद में 37 रन, पीयूष पांडेय 61 गेंद में 23 रन, गौरव कुमार ने 8 गेंद में 17 रन और अमन फरीदी ने 10 गेंद में 13 रन बनाये।
रोहतास की ओर से आयुष कुमार ने 27 रन खर्च करके 3 विकेट और कृष विरेंद्र, आयुष व अभिषेक ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
रोहतास की टीम 217 रन का पीछा करते हुए अंतिम ओवर की 2 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर 217 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें दीपू कुमार ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 89 गेंद में 63 रन बनाये। इसके अलावा विक्की गुप्ता ने 52 गेंद में 38 रन, हिमांशु शेखर ने 31 गेंद में 28 रन, धीरज राज ने 20 गेंद में नाबाद 21 रन और अनुराग गिरी ने 9 गेंद में 16 रन बनाये।
बक्सर की ओर से अमन फरीदी ने 37 रन व अंकित यादव ने 35 रन देकर 2-2 विकेट और मोहित, अभिषेक व तेजस्व ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दीपू कुमार को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी रजत सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया।
बुधवार को औरंगाबाद डीसीए का मुकाबला बक्सर डीसीए से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
रोहतास : 40 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन, प्रियांशु पांडेय 23,आदित्य कुमार 89, रुद्रा पांडेय 37,अमन फरीदी 13,गौरव कुमार 17, अतिरिक्त 34, कृष वीरेंद्र कुमार 1/42, आयुष कुमार 1/26, आयुष कुमार 3/27,अभिषेक कुमार 1/29
रोहतास : 39.4 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन, हिमांशु शेखर 28,दीपू कुमार 63,विक्की कुमार गुप्ता 38,अनुराग कुमार गिरि 16,धीरज राज नाबाद 21,अतिरिक्त 22, अमन फरीदी 2/37,मोहित कुमार सिंह 1/33, अंकित यादव 2/35, अभिषेक ठाकुर 1/29, तेजस्व सिंह 1/44


