रोहतास। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले बीसीए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली रोहतास जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहतास जिला का पहला मैच भोजपुर और दूसरा मैच कैमूर से क्रमश: 11 व 12 अप्रैल को खेला जायेगा।
16 खिलाड़ियों कि सूची निम्न है –
फिराक खान. (कप्तान)
सिद्धार्थ गौतम
राजीव शर्मा
अंकित राज
दिग्विजय कुमार
अतुल कुमार
सिद्धार्थ कुमार
हिमांशु नागर
गोल्डी कुमार
प्रिंस कुमार
हर्ष सिंह
आर्यन सिंह रघुवंशी
करन यादव
अर्पित कुमार
रवि कुमार
प्रथम कुमार
इस आशय की जानकारी संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दी।