शिवहर, 16 दिसंबर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2024-25 के 16वें मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज रोहित पटेल के 103 रन एवं फिरकी गेंदबाज मो जहांगीर के शानदार 6 विकेट की बदौलत इलेवन स्टार ने पिपराही क्रिकेट क्लब को 188 रनों से हराया।
16 दिसंबर यानी सोमवार की सुबह टॉस जीतकर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 308 रनों का विशाल स्कोर खङा किया। हेमंत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली।
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए रोहित पटेल ने अपने पिछले मैच के फॉर्म को जारी रखते हुए मात्र 45 गेंदों में 7 छक्के एवं 11 चौके की मदद से नाबाद 103 रन ठोक डाले। अनीस ने 28 एवं रिषी परासर ने महत्वपूर्ण 40 रनों की पारी खेली। पिपराही क्रिकेट क्लब के अफजल सिद्दीकी, सचिन, कुमार जयवर्धन ने, माहताब एवं रवि ने 1-1 विकेट लिया ।
जीत के लिए 309 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पिपराही क्रिकेट क्लब की पूरी टीम इलेवन स्टार के फिरकी गेंदबाज मो जहांगीर के सामने नतमस्तक दिखी । पिपराही क्रिकेट क्लब की पारी में एकमात्र बल्लेबाज अफजल 33 रन बना सके। एलेवेन स्टार के गेंदबाज एवं आज के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी मो जहांगीर ने 6.4 ओवर की गेंदबाजी में 1ओवर मेडेन रखते हुए 45 रन खर्च कर पिपराही के 6 बल्लेबाजों को आउट किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुविंद पांडेय द्वारा प्रदान किया गया ।
17 दिसंबर यानी मंगलवार को जिला क्रिकेट लीग का 17वां मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब और रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और कमलेश द्वारा किया गया, जबकि स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं अभय द्वारा किया गया।