पटना। विवेक कुमार (72 रन) और शशि आनंद (42 रन) के बीच हुई शतकीय साझेदारी व कुमार रजनीश के धुआंधार अर्धशतक के बाद भी जीत की दहलीज पर पहुंच कर जीएसी की टीम पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में राइजिंग स्टार से 24 रन से हार गई।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनी तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग में राइजिंग स्टार ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाये। जवाब में जीएसी की टीम 32.5 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट हो गई।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक ग्राउंड पर चल रही इस लीग में शनिवार को खेले गए मैच में टॉस जीएसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गुलशन (54 रन), अमन राज (55 रन, अनिमेष कुमार (51 रन), अगस्त्य (48 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाये।
जवाब में जीएसी ने 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। 117 रन पर जीएसी के छह विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान शशि आनंद और विवेक कुमार ने खुंटा गाड़ा। ये दोनों जबतक क्रीज पर थे लग रहा था जीएसी इस मैच को जीत जायेगी पर खेल के 30.5 ओवर में महताव आलम ने विवेक कुमार को सोनू के हाथों आउट करवा कर पासा पलटा और 232 रन पर पूरी सिमट गई। विजेता टीम के गुलशन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
राइजिंग स्टार : 35 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन, गुलशन 54,अमन राज 55,अनिमेष कुमार 51,अगस्त्य 48,आदित्य प्रकाश 16, सोनू कुमार 12,विवेक कुमार 1/31, अनूप कुमार 2/25,शशि आनंद 2/52, समर कादरी 2/43.
जीएसी : 32.5 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट कुमार रजनीश 57,हर्ष राज 15, हिमांशु हरि 23, शशि आनंद 42, विवेक कुमार 72, अतिरिक्त 17, आदित्य प्रकाश 1/27, महताब आलम 2/40, फजल करीम 3/64,अभिनव सिंह 3/26, गुलशन 1/30