पटना, 7 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में ट्रैम्फेंट सीसी ने रिषभ के शानदार शतक और प्रवीर राज (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम सिटीजन सीसी को 87 रन से हराया। एक अन्य मैच में पीरमुहानी के नहीं आने के कारण विद्यार्थी सीसी को वाकओवर मिला।

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ट्रैम्फेंट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाये। जवाब में सिटीजन सीसी की टीम 25.2 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रिषभ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी : 35 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन, आयुष गौतम 22, आदित्य राज 28, गौरव कुमार 66, विकास कुमार 13,रिषभ कुमार नाबाद 107, अतिरिक्त 23, मोनू कुमार 1/53, रोहित राणा 1/40, आर्यमन सिंह 2/43, प्रकाश यादव 3/61
सिटीजन सीसी : 25.2 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट राजीव केशरी 21, राहुल गुप्ता 66,अमन सिंह 30, आर्यमन सिंह 25, मोनू कुमार 12, अतिरिक्त 25, सौरभ शर्मा 1/37, आयुष कुमार 2/32, प्रवरी राज 4/44, विकास कुमार 1/31


