पटना, 20 दिसंबर। पाटलिपुत्रा चेस अकादमी द्वारा आयोजित मेगा अंतरविद्यालय चेस प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सिटी सेंटर मॉल में किया गया। प्रतियोगिता में शहर के महत्वपूर्ण विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस तीन दिवसीय पतियोगिता परिणाम के अनुसार अंडर -11 बालक वर्ग में प्रथम कुशाग्र (संत माइकल) जबकि स्थान द्वितीय पर कुमार श्रीजन (संत माइकल) रहे। अंडर-15 बालक प्रथम : कुमार ऋषित (ओपन माइंड बिरला ) द्वितीय : संकल्प कुमार (ओपन माइंड बिरला) अंडर-13 बालक-प्रथम : रूद्र नारायण (ओपन माइंड बिरला) द्वितीय :अभिषेक कुमार (संत केरेन ) जबकि अंडर-17-बालक में प्रथम : देवराज, द्वितीय स्थान पर केशव कुमार (लोहिया नगर माउंट कारमेल ) रहे। विजेताओं को पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना मेयर सीता साहू, डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया गया।