सुपौल। बीरपुर (सुपौल) स्थित कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज कटिहार डीसीए बनाम रेस्ट आफ पाटलिपुत्र के बीच तीन दिवसीय मैच का आज दूसरे दिन का खेल हुआ। जिसमे रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा की टीम कल के स्कोर 67 रन से आगे खेलते हुए 149 रन पर ऑल आउट हो गई। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा की टीम को पहले इनिंग मे मिली बढ़त के साथ कटिहार टीम को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा की तरफ से संतोष कुमार ने 35, आदित्य ने 27 रन, अभिषेक ने 23 रन और प्रकाश ने 17 रन का योगदान किया। कटिहार की तरफ से दूसरी पारी मे पीटर ने 6 विकेट, खालिद ने 2 विकेट और अजय ने 1 विकेट चटकाए। कटिहार टीम दूसरी पारी मे 137 रन पर सिमट गयी और रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा की टीम 17 रन से जीत गई। कटिहार की तरफ से सूरज ने 30 रन, मयंक ने 37 रन, खालिद और अंकित ने 11-11 रन का योगदान किया। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा की तरफ से अनुप ने 4 विकेट, आदित्य आनंद ने 5 विकेट, 1 विकेट प्रशांत ने चटकाए। दोनों हीं पारियों में शानदार गेंदबाजी करने के लिए रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा टीम के अनुप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा के कप्तान ऋषभ राकेश की सूझ बूझ और गेंदबाजों के सफल प्रयोग ने जीत की मार्ग को प्रशस्त किया।