पूर्णिया, 26 दिसंबर। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप कैरमबोर्ड प्रतियोगिता आगामी 7 जनवरी से विशाल कंपलेक्स परिसर होदा मार्केट खीरु चौक भट्टा बाजार पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है।
प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप सीनियर नागरिक 50 वर्ष उम्र से अधिक के खिलाड़ियों के साथ – साथ अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग एवं अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 27 दिसंबर से 05 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म हरिओम स्पोर्ट्स से प्राप्त व जमा कर सकते हैं।
हरिओम झा ने कहा कि शीतकालीन में संध्या 6 00 बजे से संध्या 7:30 बजे के बीच मुकाबला सीनियर नागरिक एवं अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को खेलने का अवसर देना ही हम सबों का एक मात्र उद्देश्य है। कैरमबोर्ड प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता के मैच रेफरी मो मंजर मोहशिम एवं सैयद जब्बार हुसैन साहब होंगे।


