बिहारशरीफ, 31 अगस्त। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा द्वारा आगामी नालंदा जिला क्रिकेट लीग के लिए फॉर्म एक सितम्बर से दस सितंबर 2024 तक का समय रखा गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि नये सत्र की शुरुआत हम खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं देकर करेंगे जिसमें अच्छे खेल मैदान और टर्फ विकेट की सुविधाएं की जाएगी, नालंदा में पिछले सत्र की तरह ही इसबार सभी मैच टर्फ विकेट पर कराने की व्यवस्था की जारही है।
इस वर्ष अंडर-15, अंडर-19 और सीनियर लीग के साथ-साथ नालंदा प्रीमियर लीग और डेज लीग कराने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा विचार कर रहा है।

फिलहाल अभी एक सितम्बर से दस सितम्बर तक नालंदा जिला सीनियर क्रिकेट लीग के लिए क्लब का फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा और 20 सितम्बर फॉर्म जमा कारने की अंतिम तिथि है।
साथ ही इस वर्ष ये नियम लागू किया गया है की बिहार राज्य से बाहर के खिलाड़ियों पर नालंदा जिले से क्रिकेट खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और नालंदा से बाहर के बिहार की दूसरे जिले के किसी भी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बिना सचिव की अनुमति के कोई भी क्लब नालंदा जिला लीग में नही करेंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा अपने नालंदा जिले के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने तथा जिले के स्थायी खिलाडियों में प्रतिभा बढ़ाने हेतु ये निर्णय लिया है। पिछले सत्र की भांती इस वर्ष भी सारी प्रक्रियाएं की जाएंगी। क्लब रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए नालंदा जिला क्रिकेट लीग संयोजक धीरज गिरि और सहायक कुंदन कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है।