पटना (बिहार), 22 दिसंबर। गुरुवार को पटना में संपन्न हुए ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के बिहार ट्रायल्स में खिलाड़ियों की भारी संख्या देखने को मिली। स्पोर्ट्स पार्क 22 यार्ड क्रिकेट अकादमी, अजीमचक में आयोजित इन ट्रायल्स में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों के खिलाड़ी बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे।
देर रात तक चले ट्रायल्स
खिलाड़ियों का उत्साह इतना उच्च था कि ट्रायल्स को देर रात तक बढ़ाना पड़ा। फ्लडलाइट्स की रोशनी में चयन प्रक्रिया जारी रही, ताकि किसी खिलाड़ी की प्रतिभा छूट न जाए। कई खिलाड़ियों ने दोबारा रजिस्ट्रेशन कर प्रदर्शन का अतिरिक्त मौका लिया।
संस्थापकों की प्रतिक्रिया
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के संस्थापक और पूर्व क्रिकेटर चैतन्य नंदा ने कहा कि “बिहार में हमें असाधारण प्रतिक्रिया देखने को मिली। खिलाड़ियों की भारी संख्या और देर रात तक प्रदर्शन करने की उनकी इच्छा उनके जुनून और समर्पण को दर्शाती है।”
सर्वोटेक स्पोर्ट्स के संस्थापक ऋषभ भाटिया ने कहा कि प्रतिभा और सपनों की कोई सीमा नहीं होती। खिलाड़ी बेहद अनुशासित और उत्साही थे। हमने ट्रायल्स देर रात तक जारी रखे ताकि कोई प्रतिभा अनदेखी न रह जाए।
लीग की संरचना और हस्तियां
बिहार ट्रायल्स ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के देशव्यापी प्रतिभा खोज अभियान का हिस्सा हैं। लीग में जूनियर (13–18 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष और अधिक) श्रेणियों में खिलाड़ी भाग लेते हैं। लीग की भव्यता इस बात से भी झलकती है कि अभिनेता सोनू सूद लीग कमिश्नर, जबकि सलीम मर्चेंट और दर्शन कुमार जैसी हस्तियां भी इसमें जुड़ी हैं।