आरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में रमणा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन के पहले मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने किया।
अंडर-14 वर्ग में जहानाबाद ने बेगूसराय को 14-10, पूर्णियाँ ने जहानाबाद को 8-5, सारण ने सीवान को 16-1, मधुबनी ने रोहतास को 2-1, पटना ने भागलपुर को 10-0, जहानाबाद ने नवादा को 16-10, मधेपुरा ने नालंदा को 11-0, एक्लव्य बक्सर ने जहानाबाद को 19-11, पटना ने सारण को 11-06 से हराया।
अंडर 17 : बेगूसराय ने सारण को 8-5, शेखपुरा ने वैशाली को 06-1, रोहतास ने मधुबनी को 05-3, बेगूसराय ने सीवान को 12-0, भोजपुर ने बक्सर को 11-05, नवादा ने मुजफ्फरपुर को 07-05, पटना ने नालंदा को 06-0, एक्लव्य ने मुंगेर को 6-0, कैमूर ने नवादा को 12-01, जहानाबाद ने मधेपुरा को 5-1 से हराया।
अंडर-19 : दरभंगा ने रोहतास को 9-1,पूर्णिया ने बेगूसराय 07-02, बक्सर ने दरभंगा को 10-05, मुंगेर ने जहानाबाद 11-06, भागलपुर ने मुजफ्फरपुर 11-01, सीवान ने वैशाली को 9-1, भोजपुर ने वैशाली को 12-1 से हराया। पूरे मैच के निर्णायक वरुण कुमार, श्याम सुन्दर कुमार, संजीत कुमार, मनेन्द्र कुमार, रानू कुमार, नीरज कुमार, नीतीश कुमार, ब्बलु कुमार, विवेक कुमार, आलोक कुमार थे।
दूसरे दिन का आयोजन सफल बनाने मे श्रीकांत पाण्डे, शिव नारायण पाल, प्रेम प्रियदर्शी, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार, कुमार मगलंम,अविनाश भाष्कर मौजूद थे।