मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट लीग सी डिवीजन में बुधवार को खेले गये अहम मुकाबले में आईसीए किंग ने खुदीराम बोस को 102 रनों के अंतर से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसका मुकाबला कल ट्रेम्फ़ेड क्लब से होगा।
जिला स्कूल मैदान में पहले खेलते हुए किंग 26.1 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गयी। अभिषेक 30, सत्यम 18और सचिन ने 16 रन बनाये। खुदीराम बोस के रितु राज, अमृत, विपुल व प्रियान्शु ने दो दो विकेट झटके।
जबाब में खुदीराम बोस की टीम 21 वे ओवर में 52 रन बनाकर आउट हो गयी। आनंद मोहन और अनुपम ने नौ नौ रन बनाए। किंग की ओर से मैन ऑफ द मैच चुने गये रौशन ने चार और रविशंकर, अभिषेक एवं सत्यम ने दो-दो विकेट झटके। मैच के अम्पायर उदय चंद्रा और मनोज कुमार थे।