पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अपने पहले मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को पारी व 165 रन से पराजित किया। अरुणाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये थे। अरुणाचल की दूसरी पारी में 75.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 272 रन बने। बिहार ने अपनी पहली पारी 116.3 ओवर में नौ विकेट 542 रन बना कर घोषित की थी।
अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी में टेची नेरी का शतक बेकार
अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत दूसरे दिन के 3 विकेट पर 94 से की। अरुणाचल प्रदेश के लिए सकून वाला पल यह रहा कि टेची नेरी ने शानदार जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 179 गेंदों में 128 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने बीच के ओवरों में अभिनव सिंह (56 रन, 87 गेंद, 10 चौके) के साथ 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पारी को आगे बढ़ा कर हार के अंतर को थोड़ा कम किया। इसके अलावा सिद्धार्थ बलोड़ी ने 33 और जैनाथ मानसिंह ने 20 रन जोड़े, लेकिन निचला क्रम फिर से ढह गया और पूरी टीम 75.3 ओवर में 272 रन पर सिमट गई।
बिहार की ओर से गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट, हिमांशु सिंह ने 3 विकेट और सचिन कुमार सिंह ने 2 विकेट हासिल किए।
बिहार की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी – आयुष लोहारुका का दोहरा शतक
बिहार ने पहली पारी में जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 542/9 (घोषित) रन बनाए। युवा बल्लेबाज आयुष लोहारुका ने अपने रणजी करियर की यादगार पारी खेली और 247 गेंदों पर 226 रन बनाए, जिसमें 37 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने हर दिशा में स्ट्रोक लगाए और लंबे समय तक मैदान पर टिके रहे।
उनके अलावा अर्णव किशोर (52), कप्तान साकिबुल गनी (59), विकेटकीपर बिपिन सौरभ (52) और सचिन कुमार सिंह (75) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। बिहार की पारी के दौरान अयुष लोहारुका और अर्णव किशोर के बीच 152 रनों की और लोहारुका और गनी के बीच 136 रनों की साझेदारी रही। अरुणाचल की ओर से टेची नेरी (3/70) और दोरिया (2/48) ने सबसे अधिक विकेट झटके।
अरुणाचल की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में बिहार के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और महज 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। कप्तान ओबी (8), जैनाथ मंसिंह (8), दोरिया (13) और सिद्धार्थ बलोड़ी (24) जैसे बल्लेबाज शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। साकिब हुसैन ने अपने शानदार स्पैल में 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके साथ अमोद यादव (2/21) और सचिन कुमार सिंह (1/7) ने भी अहम भूमिका निभाई।

बिहार की जीत का सूत्रधार बना संतुलित प्रदर्शन
पूरे मैच में बिहार ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में जहां युवा आयुष लोहारुका और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने रन बरसाए, वहीं गेंदबाजी में साकिब हुसैन और हिमांशु सिंह ने विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। बिहार ने पहले ही दिन मैच पर नियंत्रण बना लिया था और तीसरे दिन ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।