पटना, 3 नवंबर। शुभम शर्मा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की रणजी टीम 3 नवंबर, 2024 यानी रविवार को पटना पहुंची। मध्यप्रदेश की टीम में शामिल इंटरनेशनल प्लेयर रजत पाटीदार, वेंकेटश अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी पटना पहुंचगे। टीम के कोच चंद्रकांत पंडित हैं जिन्होंने सत्र 2021-22 में मध्यप्रदेश टीम को चैंपियन बनाया था। आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटइड्र्स के कोच हैं।
यह है मध्यप्रदेश की टीम
शुभम शर्मा (कप्तान),कुलवंत खेजरोलिया, सागर संलोकी, रजत पाटीदार, हर्ष गवली, हरप्रीत सिंह, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, यश दूबे, हिमांशु मंत्री, अरशद खान, सुभ्रांशु सेनापति, अनुभव अग्रवाल, वेंकटेश अय्यर, आर्यन पांडेय। सपोर्टिंग स्टॉफ : हेड कोच- चंद्रकांत पंडित,रोहन पुणेकर – प्रबंधक,मयंक अग्रवाल – एस एंड सी – कोच,अभिजीत सयाल – फिजियो, तारिख खान – वीडियो विश्लेषक,रितिक चटर्जी – रिकवरी थेरेपिस्ट।
मध्यप्रदेश का परफॉरमेंस
ग्रुप सी में खेल रही मध्यप्रदेश की टीम ने अभी जीत का स्वाद नहीं चखा है। मध्यप्रदेश के तीन मैच खेले हैं और तीनों ड्रॉ हुआ है। उसके अब कुल 3 अंक हैं और अंक तालिका में वह सातवें नंबर है। इस ग्रुप में अभी हरियाणा की टीम टॉप पर चल रही है। बिहार अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है।
6 नवंबर से खेला जायेगा
बिहार के खिलाफ 6 से 9 नवंबर तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जायेगा। चार और पांच नवंबर को दोनों टीमें अभ्यास कर अपने आपको फिट करेंगी।