24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Ranji Trophy: बिहार बनाम कर्नाटक मैच पर भी पड़ सकता है चक्रवात ‘दाना’ का असर

पटना, 25 अक्टूबर। चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार यानी 26 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले बिहार बनाम कर्नाटक रणजी मुकाबले पर पड़ने की संभावना है।

पटना के मौसम का मिजाज बिगड़ा

इसका असर शुक्रवार के देखने को मिला। पटना में शुक्रवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा है। सुबह से ही हल्की हवा के साथ ही आसमान पर बादलों का डेरा बना हुआ रहा। शाम में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश होने की संभावना है।

राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर करेंगे उद्घाटन

इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच की तैयारी पूरी कर ली है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इस मैच का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाधिवक्ता, बिहार सरकार प्रशांत कुमार शाही उपस्थिति रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्षता राकेश कुमार तिवारी करेंगे। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे।

इस बीच शुक्रवार को बिहार और कर्नाटक टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस पिच पर जम कर पसीना बहाया। मोइनुल हक स्टेडियम में नवनिर्मित प्रैक्टिस विकेट पर पहले कर्नाटक टीम ने फिर बिहार के खिलाड़ियों ने अभ्यास कर अपने कमियों को दूर करने का प्रयास किया।

यह है कर्नाटक टीम

कर्नाटक की टीम टेस्ट प्लेयर मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में यहां खेलने पहुंची है। टीम के कप्तान मनीष पांडेय हैं। टीम इस प्रकार है-मयंक अग्रवाल (कप्तान), निकिन जोस एसजे, स्मरण आर, मनीष पांडे (उप कप्तान), श्रेयस गोपाल, सुजय सातेरी (विकेटकीपर), हार्दिक राज, विशक वी, कौशिक वी, विद्याधर पाटिल, अभिनव मनोहर, लवनिथ सिसौदिया (विकेटकीपर), किशन एस बेदारे, अनीश केवी, मोहसिन खान, अभिलाष शेट्टी, कोच : श्री येरे गौड के, बॉलिंग कोच : श्री. मंसूर अली खान, फील्डिंग कोच : शबरीश पी मोहन, मैनेजर : ए रमेश राव, फिजियोथेरेपिस्ट : जाबा प्रभु ए, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच : किरण ए, परफॉर्मेंस एनालिस्ट : गिरि प्रसाद, मसाजर: सोमसुंदर सीएम।

मोइनुल हक स्टेडियम पूरी तरह तैयार

मोइनुल हक स्टेडियम के पिच का निर्माण बीसीसीआई के न्यूट्रल पिच क्यूरेटर एसपी सिंह के नेतृत्व में किया गया है। इस कार्य में मोइनुल हक स्टेडियम में नियुक्त बीसीए के ग्राउंड स्टॉफ देवी शंकर और उनकी टीम सहयोग कर रही है।

ये हैं मैच रेफरी व अंपायर

इस मैच के मैच रेफरी आंध्रप्रदेश के संकिनानि विष्णुवर्धन होंगे। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और उन्होंने कुल 32 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वे 2022 मैच रेफरी के रूप में कार्य कर रहे है। मैच के अंपायर नितिन डब्ल्यू पंडित और टोनी एम्माटी होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights