पटना, 4 फरवरी। रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत इलीट ग्रुप में आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। बिहार को पारी की हार बचाने के लिए अभी 170 रन की दरकार है जबकि आंध्रप्रदेश को जीत के लिए मात्र दो विकेट की जरुरत है।
सोमवार को खेल का चौथा व आखिरी दिन है। बिहार की हार तब बच सकती है जब मौसम की मेहरवानी हो जाए पर यह होगा कि नहीं यह कहना मुश्किल है। बिहार ने अपनी पहली पारी में 182 रन बनाये हैं। आंध्रप्रदेश की पहली पारी में 463 रन बने हैं।
दूसरी पारी में बिहार की ओर कोई बड़ी साझेदारी नहीं
बिहार की दूसरी पारी में 47 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन है। दूसरी पारी में बिहार की ओर कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि बाबुल और राघवेंद्र प्रताप विकेट पर टिक कर खेल रहे हैं तो उम्मीद बंधी थी कि पारी की हार बच जाए पर ऐसा नहीं हो सका। 39 रन की यह साझेदारी राघवेंद्र प्रताप के आउट होते ही टूट गई। पहली पारी में 91 रन की शानदार पारी खेलने वाले राघवेंद्र प्रताप दूसरी पारी में मात्र 14 रन ही बना पाये।
आंध्रप्रदेश के के नीतीश रेड्डी ने जमाया शतक
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेल के तीसरे दिन आंध्रप्रदेश ने दूसरे दिन के पांच विकेट पर 313 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन एस के रशीद 76 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 39 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन बिहार को पहली सफलता वीर प्रताप सिंह ने एसके रशीद को आउट कर दिलाई। एसके रशीद ने दूसरे दिन के स्कोर में 15 रन का इजाफा किया और 91 रन बना कर आउट हुए। एसके रशीद और के नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 132 रन की साझेदारी हुई। बाद के बल्लेबाजों ने के नीतीश कुमार रेड्डी का साथ दिया और उन्होंने तेज खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और आंध्रप्रदेश की पहली पारी 463 रन पर सिमट गई। के नीतीश कुमार रेड्डी ने 186 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्के की मदद से 159 रन बनाये।
आशुतोष अमन ने चटकाये चार विकेट
बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने 85 रन देकर 4, राघवेंद्र प्रताप ने 64 रन देकर 3, वीर प्रताप सिंह ने 61 रन देकर 1,सकीबुल गणि ने 46 रन देकर 1,हिमांशु सिंह ने 78 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
दूसरी पारी में बिहार की टीम लड़खड़ाई
बिहार की दूसरी पारी में बल्लेबाज विकेट पर टिकना मुनासिब नहीं समझा और एक-एक पवेलियन लौटते चले गए एक समय बाबुल और राघवेंद्र प्रताप अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे पर ऐसा नहीं हो सका। एक छोर को बाबुल कुमार 34 रन बना कर संभाले हुए हैं और बिहार की टीम दूसरी पारी में 8 विकेट पर 111 रन बने हैं।
सस्ते में आउट होते चले गए बल्लेबाज
दूसरी पारी में बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 12, सरमन निगरोध ने 9, बलजीत सिंह बिहारी ने 8, बिपिन सौरभ ने 1, राघवेंद्र प्रताप ने 14, आशुतोष अमन ने 4 रन बनाये। वीर प्रताप सिंह और सकीबुल गणि का खाता नहीं खुला।
आंध्रप्रदेश के गेंदबाजों का जलवा
आंध्रप्रदेश की ओर से ए लालिथ मोहन ने 27 रन देकर 4, केवी शशिकांत ने 8 रन 3 और डीबी प्रशांत कुमार ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

