पटना, 26 जनवरी। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत खेले जा रहे मुकाबले में केरल के खिलाफ मेजबान बिहार के गेंदबाजों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया है। एक तरफ बिहार के वीर प्रताप सिंह और विपुल कृष्णा ने कहर बरपाया वहीं दूसरी ओर हिमांशु सिंह ने अपनी फिरकी में मेहमान बल्लेबाजों को फंसाया। इन सबों के बीच केरल के श्रेयस गोपाल ने खुंटा गाड़े रखा और सूझबूझ पारी खेलते हुए शतक जमाया और अभी विकेट पर टिके हैं। पहले दिन की खेल समाप्ति तक केरल ने 68 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बना लिये हैं। श्रेयस गोपाल 113 रन और आखिन बिना खाता खोले विकेट पर टिके हैं।
बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 26 रन देकर 3, विपुल कृष्णा ने 57 रन देकर 2 और हिमांशु सिंह ने 50 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
टॉस बिहार ने जीता और केरल को बैटिंग का न्योता दिया। अपने कप्तान आशुतोष अमन के फैसले को बिहार के गेंदबाजों ने सही साबित किया। चौथे ओवर में विपुल कृष्णा ने केरल को पहला झटका रोहन एस कुन्नुमाल को बोल्ड आउट कर दिया। रोहन एस के मात्र 5 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद वीर प्रताप का कहर बरपा। 5वें ओवर में वीर प्रताप सिंह ने केरल को दोहरा झटका दिया। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर सचिव बेबी और उसके बाद अंतिम गेंद पर विष्णु विनोद को पवेलियन भेज दिया। सचिन बेबी 1 रन और विष्णु विनोद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस समय टीम का स्कोर 15 रन था। टीम के स्कोर में अभी 19 रन की बढ़ोत्तरी हुई थी कि हिमांशु सिंह ने आनंद कृष्णन ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और 34 रन पर केरल के चार विकेट गिर गए।
इस लड़खड़ाताी पारी को थोड़ी देर के लिए अक्षय चंद्रण और श्रेयस गोपाल ने मिल कर रोका। इन दोनों के बीच 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जोड़ी जमती उसके पहले हिमांशु सिंह ने अक्षय चंद्रण को पीयूष कुमार सिंह के हाथों कैच करवा कर केरल को पांचवां झटका दिया। अक्षय के आउट होने के बाद विष्णु राज लेकिन हिमांशु सिंह ने इन्हें बोल्ड कर केरल को छठा झटका दिया। इसके बाद जलज सक्सेना श्रेयस गोपाल का साथ दिया। इन दोनों के बीच 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदार कर टीम का स्कोर 163 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर जलज सक्सेना को आउट कर हिमांशु सिंह ने केरल को सातवां झटका दिया। जलज सक्सेना 22 रन बना कर आउट हुए। अभी टीम के स्कोर में 1 रन की बढ़ोतरी हुई थी कि वासिल थंपी को शून्य पर आउट कर सातवां झटका दिया। हिमांशु सिंह ने 61.6 ओवर में 176 रन के स्कोर पर केरल को नौवां झटका निदेश एमडी को आउट कर दिया लेकिन श्रेयस गोपाल एक खुंटा थामे रखा और अपना शतक पूरा किया।
श्रेयस गोपाल ने 196 गेंद में 17 चौका व 1 छक्का की मसद से नाबाद 113 रन और अखिन ने बिना खोले विकेट पर टिके हैं। केरल का स्कोर पहले दिन खेल की समाप्ति तक 68 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बना लिये हैं।
बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 26 रन देकर 3, विपुल कृष्णा ने 57 रन देकर 2 और हिमांशु सिंह ने 50 रन देकर चार विकेट चटकाये।

